MAINPAT NEWS : मैनपाट यूथ टीम का स्वस्थ, स्वच्छ व हरियर मैनपाट अभियान के तहत रविवार को काफी संख्या में पौधों का रोपण हुआ। वन विभाग द्वारा नर्मदापुर में महादेव सरना स्थल के दस हेक्टेयर में फलदार पौधों का रोपण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
मैनपाट यूथ ने उक्त वृक्षारोपण परिसर को पौधा लगाने व उनका देख रख करने वन विभाग से गोद लिया है। मैनपाट यूथ के कमलेश सिंह ने बताया कि महादेव सरना में चार हजार पौधे लगाए जाएंगे। पौधों का देख रेख भी स्थानीय टीम करेगी। आज इसी कड़ी में 500 पौधे रोपे गए हैं। वनपाल विन्देश्वर सिंह ने बताया कि हम पौधरोपण व उसके देखरेख के लिए सामुदायिक सहभागिता के तहत स्थानीय जनप्रतिनिधि व मैनपाट यूथ की टीम को इस अभियान से जोड़ा गया है। महादेव सरना वृक्षारोपण को सुरक्षित रखने स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी संकल्प लिया। इस अवसर पर मनोज यादव, दयालु यादव, दीपांशु गुप्ता, विनय सागर, मोजसम खान सहित वन अमला और ग्रामीणजन उपस्थित थे।
MAINPAT NEWS : माझी जनजाति के आस्था का केन्द्र है महादेव सरना
जिस स्थान पर पौधरोपण किया जा रहा है वह स्थल सरना के नाम से जाना जाता है। यहां माझी जनजाति के लोग भगवान शंकर को महादेव के नाम से पूजते है। इसलिए वन विभाग ने 10 हेक्टयर में होने वाले पौधरोपण को लोगों के आस्था से जोड़ने के लिए महादेव सरना नाम दिया है ताकि लोगों में पौधरोपण के साथ उनके सुरक्षा की भी जिम्मेदारी तय हो सके।