Ambikapur News : बतौली विकासखंड मुख्यालय में एकलव्य विद्यालय के एक एकड़ भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण को आज सीतापुर एसडीएम रवि राही के नेतृत्व में प्रशासन द्वारा हटाने की कार्रवाई की गई।
विद्यालय की एक एकड़ भूमि पर पिछले छह-सात सालों से तीन लोगों द्वारा कब्जा करने के साथ ही मकान का निर्माण भी करा लिया गया था। एसडीएम रवि राही ने बताया कि एकलव्य विद्यालय बतौली की भूमि में अतिक्रमण हो जाने से बच्चों को खेल मैदान के साथ अतिरिक्त कक्ष निर्माण में भी परेशानी आ रही थी, जिसे देखते हुए अतिक्रमणकारी हेमलाल, जयनाथ और बिगन को बकायदा नोटिस जारी करने के बाद आज अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करते हुए अतिक्रमित भूमि में निर्मित तीन मकानों को बुलडोजर से ढहाने की कार्रवाई की गई।
उन्होंने बताया कि एकलव्य विद्यालय के नए भवन निर्माण का कार्य इसी अतिक्रमण के चलते ही रूका हुआ था और काम शुरू नहीं हो पा रहा था। उन्होंने यह भी बताया कि बारिश के इस मौसम में तीनों अतिक्रमणकारी परिवारों के पुर्नवास की व्यवस्था करते हुए उन्हें हॉस्टल में ठहराया गया है और उनके भोजन पानी की भी व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई है। इस कार्रवाई में एसडीएम रवि राही के साथ एसडीओपी सीतापुर राजेन्द्र मंडावी, तहसीलदार तारा सिदार, पटवारी, आरआई, कोटवार और प्रशासनिक अमला सक्रिय रहा।