Ambikapur News : अम्बिकापुर। संभाग मुख्यालय अंबिकापुर के पुलिस लाइन मैदान में 78 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह देशभक्ति की भावना के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा। आजादी पर्व पर आयोजित होने वाले परेड, सांस्कृतिक कार्यकम का आज मंगलवार को अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया।
Ambikapur News : हर्षफायर के साथ जवानों ने किया परेड, विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का किया रिहर्सल
जिला स्तरीय समारोह के लिए पुलिस लाइन मैदान में तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्रवेश द्वार को भी तिरंगे के साथ आकर्षक ढंग से सजाया गया है। फायनल रिहर्सल के दौरान कलेक्टर विलास भोसकर व पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल मौजूद रहे ओर कार्यक्रम स्थल का अवलोकन करते हुए तैयारियों का जायजा लिया। फायनल रिहर्सल में मुख्य अतिथि की भूमिका अपर कलेक्टर सुनील नायक ने निभाई। मिनट टू मिनट कार्यक्रम का अभ्यास किया गया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के द्वारा देश भक्ति गीतों के बीच एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। जिसका अंतिम अभ्यास का प्रदर्शन किया गया। कलेक्टर ने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
अंबिकापुर में मंत्री नेताम करेंगे ध्वजारोहण
अंबिकापुर के जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि किसान कल्याण मंत्री रामविचार नेताम ध्वजारोहण करेंगे। परेड का निरीक्षण करने के साथ ही कार्यक्रम में विभिन्न का क्षेत्रों में विशिष्ट सेवा देने वालों सम्मान करने के अलावा परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया जाएगा।