AMBIKAPUR NEWS : कर्नाटक के शिवगंगा में आयोजित गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए स्केटिंग प्रतियोगिता में शहर के 11 वर्षीय स्केटर आर्यव पाण्डेय ने भी हिस्सा ले वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपनी भागीदारी निभाई। स्पर्धा में 150 बच्चों ने कुल 75 घंटे स्केटिंग कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया। इसमें आर्यव सहित छत्तीसगढ़ के छह बच्चों ने हिस्सा लिया। आर्यव पांडेय शहर के सहायक उप निरीक्षक बस स्टैंड सहायता केंद्र प्रभारी अभिषेक पांडेय के सुपुत्र है।