AMBIKAPUR NEWS : व्यवसायिक परीक्षा मंडल के द्वारा आज रविवार को सरगुजा में जिले में बनाए गए 82 केंद्र में दो पालियों में प्री बीएड, डीएलएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें कुल पंजीकृत 37 हजार 765 परीक्षार्थियों में से 25 हजार 660 ने परीक्षा दी जबकि 12 हजार 115 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। शहर में परीक्षार्थियों की भीड़ उमड़ने से चारों दिशाओं में चारों दिशाओ में जाम लगता रहा। भारतमाता चौक से खरसिया मार्ग, रिंग रोड में एक से डेढ़ घंटे तक जाम लगने के चलते दो से तीन किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही। इसी प्रकार मनेंद्रगढ़ मार्ग में भी पीजी कॉलेज, कॉलीक्रास कॉलेज के सामने परीक्षार्थियों की भीड़ से जाम लग गया।
यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बाधित होने के चलते पैदल चलने वाले लोग भी फंसे रहे। बनारस मार्ग में भी जाम की स्थिति निर्मित हुई। बिलासपुर चौक में भी जाम लगने के चलते लोग परेशान रहे। शहर के प्रमुख मागों के अलावा अंदरूनी स्कूल रोड, नवापारा मार्ग, गौरवपथ सहित अन्य मार्गों में भी जाम लगने से लोग परेशान रहे। खरसिया चौक के जाम में अति आवश्यक सेवा एंबुलेंस भी जाम में फंस गई। जिसके चलते एंबुलेंस में बैठे मरीज को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
बिलासपुर चौक मनेंद्रगढ़ रोड में भी आवागमन रहा ठप
अतिआवश्यक सेवा एंबुलेंस भी फंस गई जाम में, बेहाल मरीज
प्रीबीएड, डीएलएड प्रवेश परीक्षा में रहे 12115 गैर हाजिर
AMBIKAPUR NEWS :प्रशासन की अदूरदर्शिता पड़ रही भारी
व्यांपम की परीक्षा के लिए पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या 37 हजार 765 होने के बावजूद शहर सहित प्रमुख मार्गों में यातायात व्यवस्था बनाने क लिए न तो पुलिस प्रशासन ने कोई तैयारी की थी और न ही जिला प्रशासन के द्वारा ही कोई प्रबंध किया था। सुबह 10 से सवा 12 बजे के बीच प्रथम पाली की परीक्षा में ही जाम की स्थिति निर्मित हो गई थी इसके बावजूद पुलिस प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया दूसरी पाली में विद्यार्थियों की संख्या दोगुनी होने के चलते जाम से सारा शहर हलाकान हो गया। खरसिया चौक में जाम की सूचना पर एक घंटे बाद यातायात अमला पहुंच पाया त्यही हाल अन्य मागों का भी रहा।
परीक्षा के पूर्व कड़ी जांच से गुजरना पड़ा
प्रथम पाली में प्रीबीएड की प्रवेश परीक्षा 36 केंद्रों में सुबह 10 से सवा 12 बजे तक हुई। जिसमें कुल पंजीकृत 17 हजार 607 में से 11 हजार 817 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि 5 हजार 790 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार प्रीडीएलएड प्रवेश परीक्षा दूसरी पाली में 46 केंद्रों में दोपहर 2 से शाम सवा चार बजे तक आयोजित की गई। जिसमें कुल पंजीकृत 20 हजार 158 परीक्षार्थियों में से 13 हजार 833 ने परीक्षा दी जबकि 6 हजार 325 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के पूर्व परीक्षार्थियों को कड़ी जांच से गुजरना पड़ा। प्रवेश पत्र, पहचान पत्र के अलावा पेन भीतर ले जाने की अनुमति दी गई, जबकि शेष सामानों को
बाहर रख लिया गया।
परीक्षा केंद्र नहीं ढूंढ पाने से चार हजार से अधिक चूके
ग्रामीण इलाकों में भी बनाया गया केंद्र प्रीएलएलएड परीक्षा के लिए व्यवसायिक परीक्षा मंडल के द्वारा शहर के अलावा अंबिकापुर जनपद के ग्राम पंचायत पटपरिया, सरगंवा, दरिमा, करजी, कतकालो, खाला, खलिबा को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया था। दूरस्थ अंचल से पहुंचे लगभग 3 से 4 हजार परीक्षार्थी परीक्षाकेंद्र बूढने भटकते रहें। परीक्षा शुरू होने तक केंद्र नहीं खोज पाने पर परीक्षा से भी बंचित हुए। यही हाल शहर के परीक्षा केंद्रों में भी रहा।