AMBIKAPUR NEWS : अंबिकापुर। लुण्ड्रा विकासखंड के ग्राम पंचायत कोरिमा के आश्रित ग्राम बांसा के ग्रामीण पानी और सड़क जैसी बुनियादी सुविधा के लिए आज तरस रहे हैं। ग्रामीणों की पेयजल की समस्या न तो गर्मी के मौसम में दूर हुई और न ही बारिश के मौसम में भी उन्हें स्वच्छ पानी मिल पा रहा है।
जनपद स्तर के अधिकारियों की अनदेखी के कारण ग्रामीणों की समस्या दूर नहीं हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि उनके द्वारा लंबे समय से हैंडपंप की गुहार लगाई जा रही है, मगर इस ओर आज तक कोई ध्यान नहीं दिया गया। जिसके चलते वे नाला और ढोढी का दू षित पानी पीने के लिए मजबूर हो रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि स्वच्छ पेयजल नहीं मिलने के चलते लोग आए दिन उल्टी दस्त सहित अन्य जल जनित बीमारी के शिकार हो रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम बांसा में 266 परिवार निवासरत हैं। जिसमें नगरचीपारा, अहिरपारा, कोरवापारा, मेढारपारा में हैंडपंप खनन की आवश्यता जताई गई है। इन सभी बस्तियों के ग्रामीण दूषित पानी का सेवन कर रहे हैं।
AMBIKAPUR NEWS : पक्की सड़क के लिए वर्षों बीत गए
ग्राम बांसा के ग्रामीणों का कहना है कि उनके बस्ती की कच्ची सड़क बारिश के मौसम में कीचड़ में तब्दील हो त्रासदीदायक हो गई है। जिसके चलते बच्चों, बुजुर्गों, विकलांगों को पैदल चलने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूली बच्चे आए दिन कीचड़ में गिर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उनके द्वारा पक्की सड़क की भी मांग की गई है, मगर आज तक ध्यान नहीं दिया। ग्रामीणों ने सरपंच के नेतृत्व में जनदर्शन में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
AMBIKAPUR NEWS : नल जल योजना से एक बूंद भी नहीं मिला पानी
नौ महीने से चल रहा नल जल योजना का काम ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम बांसा में पिछले नौ महीने से नल जल योजना का कार्य चल रहा है, मगर कछुए गति से निर्माण होने के चलते गर्मी का मौसम बितने के साथ बारिश का मौसम भी आ गया, मगर इस योजना के तहत ग्रामीणों को एक बूंद भी पानी नहीं मिल पाया है। ग्रामीणों ने कहा कि नल जल जैसे अति आवश्यक सेवा के कार्यों में भी न सिर्फ लेटलतीफी, ब ल्कि भ्रष्टाचार किया जा रहा है। निर्माण की जांच भी होनी चाहिए।