Ambikapur News : असकला में मकान को क्षतिग्रस्त कर हाथी ने ट्यूबवेल तोड़ दिया

Ambikapur News : रघुनाथपुर। वन परिक्षेत्र लुंड्रा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम असकला टानागड़ व आसपास के जंगल में पिछले तीन दिनों से जंगली नर दंतैल हाथी के विचरण करने से भयभीत ग्रामीण रतजगा करने विवश हैं। वन परिक्षेत्र लुंड्रा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम असकला टानागड़ कंपार्टमेंट में विगत तीन दिनों से दल से बिछड़ा हुआ नर दंतैल हाथी विचरण कर रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Ambikapur News : असकला में मकान को क्षतिग्रस्त कर हाथी ने ट्यूबवेल तोड़ दिया
Ambikapur News : असकला में मकान को क्षतिग्रस्त कर हाथी ने ट्यूबवेल तोड़ दिया

हाथी द्वारा बीती रात बैगा राम पिता बीरबल के एसबेस्टस व खपरा निर्मित कच्चे मकान को तोड़ दिया गया। हाथी के बस्ती के निकट पहुंच जाने की सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया था, जिससे कोई जनहानि नहीं हो सकी। इस दौरान दंतैल हाथी ने खेतों में रखे धान बीड़ा के साथ गन्ना की फसल को भी नुकसान पहुंचाया है।

खेत में लगे ट्यूबवेल भी हाथी ने तहस नहस कर दिया। उप वनक्षेत्रपाल श्री वर्मा ने बताया कि हाथी के मौजूदगी की मुनादी आसपास के सभी गांवों में करा दी गई है और लोगों से अपील की गई है कि वे जंगल की ओर न जाएं। क्षेत्र में हाथी के खाद्य सामग्री आम, जामुन और कटहल के फसल के चलते भी हाथी दूसरे क्षेत्र में नहीं जा रहा है। वन अमला और हाथी मित्र दल के सदस्य लगातार हाथी की निगरानी के साथ इस कोशिश में लगे हुए हैं कि हाथी आबादी वाले क्षेत्र में प्रवेश न करे।

यह भी पढ़ें : AMBIKAPUR NEWS : बांसा का 266 परिवार आज भी पानी और सड़क के लिए तरस रहा

Leave a Comment