Ambikapur News : अम्बिकापुर। संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर के दरिमा एयरपोर्ट से बहुप्रतिक्षित हवाई सेवा शुरू करने लाइसेंस जारी होने के बाद एलायंस एयर कंपनी के द्वारा विमान परिचालन में रूचि लेते हुए परमिट व ट्रायल के लिए डीजीसीए को दस्तावेज सौंपा गया है। डीजीसीए की हरी झंडी मिलते ही एलायंस एयर कंपनी के द्वारा ट्रायल किया जाएगा।
यदि सब कुछ मानक के अनुरूप सही रहा तो विमान परिचालन के लिए शीघ्र रूट भी तय होगा। अब एलायंस एयर कंपनी को डीजीसीए के अनुमति व परमिट मिलने का इंतजार है। विदित हो कि दरिमा एयरपोर्ट के तैयार होने के बाद डीजीसीए की टीम के द्वारा निरीक्षण करते हुए मानक का परीक्षण किया गया था।
उसके बाद मार्च 2024 को ही डीजीसीए के द्वारा पब्लिक एयरपोर्ट के रूप में दरिमा हवाई अड्डे को लाइसेंस भी जारी किया गया है। लाइसेंस जारी होने के बाद विमान परिचालन के लिए विमान कंपनियों को आमंत्रित किया गया था। जिससे एलायंस एयर कंपनी के द्वारा रूचि ली गई है और एटीआर-72 मॉडल के विमान परिचालन के लिए डीजीसीए को दस्तावेज प्रस्तुत किया गया है। दरिमा एयरपोर्ट के अधिकारियों का कहना है कि एटीआर-72 के मॉडल के अंतर्गत 70 से 80 सीटर विमान के परिचालन की उम्मीद है।
Ambikapur News : पब्लिक एयरपोर्ट के लिए सभी मापदंडों पर खरा उतरे
दरिमा एयरपोर्ट के अधिकारी सुशील श्रीवास्तव ने बताया कि दरिमा एयरपोर्ट में पूर्व में कम सीट के प्राइवेट विमान उतर चुके हैं। प्राइवेट विमान के लिए डीजीसीए से कोई विशेष मानक तय नहीं है। पब्लिक विमान के संचालन के लिए डीजीसीए के सभी मापदंडों में खरा उत्तरना में सारी तैयारी पूर्ण होने के साथ लाइसेंस मिलने और विमान कंपनी द्वारा जरूरी होता है। जिला प्रशासन की देखरेख रूचि लेने के बाद अब डीजीसीए के फैसले पर सब कुछ निर्भर है।