AMBIKAPUR NEWS : सरगुजा से खबर सामने िकल के आ रही है एक डॉक्टर को ठगों ने ब्लैकमेल कर पांच लाख रुपये ठग लिए। एक लड़की ने डॉक्टर को सोशल साइट पर दोस्त बनाया, फिर न्यूड कॉल करके स्क्रीन रिकार्ड करने के बाद वीडियो यू-ट्यूब पर दाल दिया। खुद को दिल्ली का IPS एवं पुलिस अधिकारी बताकर ठगों ने वीडियो डिलीट करने के नाम पर पांच लाख रुपये की मांग करके ठगी कर ली। घटना की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई गई है।
जानकारी के अनुसार, अंबिकापुर के ही डॉक्टर BVS राम ने गांधीनगर थाने में ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। पेशे से चिकित्सक डा. राम के फेसबुक एकाउंट पर 06 जून 2024 को श्रुती कुमारी के नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट आया था। डॉक्टर राम ने उसे पूर्व सहपाठी होना सांचकर एक्सेप्ट कर लिया। इसके बाद फेसबुक प्रोफाईल खाता धारक के द्वारा मोबाईल से वाट्सअप मैसेज कर वीडियो कॉल करने के लिए कहा गया।
AMBIKAPUR NEWS : वीडियो कॉल, स्क्रीन रिकार्ड करके बनाया वीडियो
डॉक्टर राम ने कई बार वीडियो कॉल करने के बाद भी युवती के कॉल का जवाब नहीं दिया और उसका पूरा परिचय पूछने की कोशिश की । उसने द्वारा बार-बार बोलने पर डॉक्टर राम ने वीडियो कॉल एक्सेप्ट किया तो स्क्रीन पर एक निवस्त्र युवती खड़ी थी। डॉक्टर राम ने बताया कि उन्होंने तुरंत वीडियो कॉल कट कर दिया। इस समय उसका स्क्रीन शॉट व स्क्रीन रिकार्ड ठगों ने कर लिया।
स्क्रीन शॉट भेजकर मांगा पैसा
उन्हें जिस नंबर से वीडियो कॉल आया था, उसी नंबर से डॉक्टर राम को स्क्रीन शॉट भेजा गया। इसमें एक तरफ डा. राम का चेहरा एवं दूसरी ओर निवस्त्र युवती खड़ी दिखाई दी। मोबाइल धारक ने डॉक्टर को धमकाया कि वह पैसे नहीं भेजेगा तो उसका वीडियो यू ट्यूब पर डालकर वायरल कर देंगे। डा. राम ने पैसे भी भेज दिए। लेकिन इसके बाद भी कई दूसरों नंबरों से वह वीडियो यू ट्यूब में डाल दिया गया।
पुलिस अधिकारी बनकर की ठगी
डॉक्टर राम को कई नंबरों से उनका वीडियो यू ट्यूब पर अपलोड किए जाने के मैसेज मिले। उनके नंबर पर स्वयं को दिल्ली पुलिस को आईपीएस संजय अरोरा बताकर अज्ञात व्यक्ति ने कॉल किया एवं बताया कि उसका वीडियो यू ट्यूब पर अपलोड हो गया है। वह वीडियो डिलिट कर बचा सकता है। इसे बाद दिल्ली साइबर क्राइम ब्रांच के अमित कुमार एवं उत्तम राठौर अपना नाम बताते हुए अज्ञात लोंगो ने कॉल करके उनसे पैसे मांगे।
डॉक्टर राम से ठगों ने अभी तक पांच लाख रुपये से भी अधिक की ठगी कर ली है। शिकायत पर गांधीनगर पुलिस ने अज्ञात लड़की सहित चार मोबाइल नंबर धारकों के खिलाफ 384 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है। गांधीनगर के थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल ने बताया कि शिकायत पर अपराध दर्ज हुआ है। मामले की जांच की जा रही है।