Ambikapur News : शुभम, नियति और रीमा का मॉडल राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए चयनित

Ambikapur News : अम्बिकापुर। राजनांदगांव में आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शन सह प्रतियोगिता में जिले से चयनित कुल सात विद्यार्थियों में से तीन छात्रों का मॉडल राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता के लिए चयनित हुआ है।

WhatsApp Group Join Now
Ambikapur News : शुभम, नियति और रीमा का मॉडल राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए चयनित

चयनित विद्यार्थियों में शासकीय पूर्व माशा कोटेया अम्बिकापुर के शुभम मोदी पैंकरा के द्वारा बनाए गए मॉडल शीर्षक गार्डनिंग ग्लबस विथ क्लॉस, पूर्व माशा सिंगीटाना लखनपुर की नियति के द्वारा बनाए गए मॉडल शीर्षक एडजेस्टेबल चूल्हा गैस स्टैण्ड, शासकीय उमावि असोला की रीमा चेरवा के द्वारा बनाए गए मॉडल शीर्षक गन्ने के अपशिष्ट से बैग निर्माण शामिल हैं।

छात्राओं की इस सफलता पर कलेक्टर विलास भोसकर ने शुभकामनाएं दी है। जिला शिक्षा अधिकारी अशोक सिन्हा ने बताया कि गत सत्र में शासकीय पूर्व माशा सिंगीटाना लखनपुर की छात्रा ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होकर सरगुजा जिले को गौरवान्वित किया था। इंस्पायर अवार्ड मानक प्रतियोगिता का उद्देश्य कक्षा 6वीं से 10वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का प्रचार प्रसार करना और उन्हें दैनिक जीवन में उपयोग में आने वाले सामग्रियों के विषय में नवाचार से अवगत कराते हुए प्रत्येक क्षेत्र में नवीन अनुसंधान हेतु प्रेरित करना है। है।

इंस्पायर अवार्ड योजना अन्तर्गत नामांकन के लिए प्रत्येक विद्यालय से पांच विद्यार्थियों के पंजीयन का लक्ष्य निर्धारित किया जाता है, जिसमें विद्यार्थी अपना पंजीयन कराकर अपने मॉडल को अपलोड कराते हैं व जिला स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता में सहभागी बनते हैं। जिला स्तर पर चयनित प्रत्येक प्रतिभागी छात्र छात्राओं के खाते में राशि रूपये 10 हजार अंतरित की जाती है, जो राज्य स्तर व राष्ट्रीय स्तर पर मॉडल के परिष्करण के लिए उपयोगी होता है। उन्होंने बताया कि सत्र 2024-25 के इंस्पायर अवार्ड योजना के पंजीयन के लिए पोर्टल खोला जा चुका है। इस पोर्टल में जिले के शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त विद्यालय के विद्यार्थी पंजीयन करा सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Ambikapur News : असकला में मकान को क्षतिग्रस्त कर हाथी ने ट्यूबवेल तोड़ दिया

Leave a Comment