Ambikapur News : अम्बिकापुर। शहर के सत्तीपारा मोहल्ले में पिछले दो सप्ताह से किराए के मकान में लिव इन रिलेशन में रह रहे एक मजदूर परिवार में आपसी विवाद के बीच उनके नवजात की मौत को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया।
मां ने अपने प्रेमी पर दो माह के नवजात की पटककर हत्या का आरोप लगाया है। घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि लखनपुर के कुन्नी चौकी के ग्राम पैनपारा निवासी सोनिया और उमेश कुमार प्रजापति के बीच प्रेम संबंध था। दोनों बतौर पति-पत्नी समान निवास कर रहे थे और दो सप्ताह पूर्व ही अम्बिकापुर के सत्तीपारा में एक किराए के मकान में निवास करते हुए मजदूरी कर रहे थे। घटना दिवस 14 जुलाई को सुबह दोनों के बीच घरेलू मामूली बातों को लेकर विवाद हुआ।
इसके थोड़ी देर बाद सोनिया अपने दो माह के बच्चे का कपड़ा धोने के लिए आंगन में चली गई। थोड़ी देर के बाद नवजात के तेज रोने की आवाज आई और उमेश कुमार हड़बड़ाता हुआ बाहर आया। जिससे उसने बच्चे के रोने का कारण पूछा तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। मां सोनिया भागकर कमरे के भीतर गई तो देखा कि नवजात पुत्र घायल अवस्था में है और उसके जांघ में नाखून के निशान भी हैं। तत्काल पुत्र को लेकर मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में पहुंची जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मां ने प्रेमी के खिलाफ पटककर हत्या करने का आरोप लगाया है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।