Ambikapur News : अंबिकापुर। विद्युत उपभोक्ताओं के घरों के साथ व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और सभी शासकीय कार्यलयों में विद्युत विभाग द्वारा पुराने विद्युत मीटर को बदल कर नए स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य जोर शोर से जारी है। सरगुजा जिले में इस कार्य का ठेका जीनस कंपनी को मिला है। जो मीटर कंपनी की निर्माता भी है। स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य दो वर्ष की अवधी में पूरा होना है और शतप्रतिशत स्मार्ट मीटर लगाने के बाद पॉलिसी तय होने पर प्री- पेड की स्कीम लागू होगी। विद्युत उपभोक्ताओं को विद्युत सप्लाई प्री- पेड बिलिंग के तहत दिए जाने के लिए स्मार्ट मीटर घरेलु विद्युत उपभोक्तओं के साथ व्यवसायिक संस्थानों और शासकीय कार्यालयों में भी लगा कर पुराने मीटर को बदला जा रहा है। विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता एसपी कुमार ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद भी वर्तमान में पुराने पद्धति से ही मीटर की रीडिंग लेकर उपभोक्ताओं को बिल प्रदान किया जाएगा।
Ambikapur News : दो लाख लगेंगे नए मीटर
सरगुजा जिले के अंबिकापुर शहरी क्षेत्र में 51 हजार विद्युत उपभोक्ता है जबकि पूरे जिले में यह संख्या पौने दो लाख से भी अधिक है। जीनस द्वारा शहर के साथ ही जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है और सभी उपभोक्ताओं के घर, संस्थानों में मीटर लगाने का कार्य पूर्ण होने पर ही यह नई स्कीम शुरू होगी।
Ambikapur News : नई पॅलिसी का भी हैं इंतजार
उपभोक्ताओं को वर्तमान में दिए जा रहे आधी बिजली बिल का लाभ और शासकीय कार्यालयों जहां वर्ष में एक बार विद्युत देयक का भुगतान होता है के संबंध में अब तक कोई पॉलिसी तय नहीं है। इसी के साथ आवश्यक सेवा वाले चिकित्सालय, छात्रावास, वाटर सप्लाई और अन्य आवश्यक सेवाओं वाले शासकीय संस्थाओं में प्री- पेड स्कीम किस तरह लागू होगी इसको लेकर विभाग को अभी तक कोई दिशा निर्देश नहीं मिला है। विभाग के कार्यपालन अभियंता एसपी कुमार ने कहा कि योजना शुरू होने के पूर्व पॉलिसी शासन तय करेगी और उसी पॉलिसी के तहत स्कीम भी लागू होगा।