Ambikapur News : शहर के गांधीनगर थाना क्षेत्र में बनारस मार्ग पर बुधवार की रात कार सहित अन्य चार पहिया वाहनों से पहुंचे बदमाशों के द्वारा बीच सड़क कथित तौर पर रिवाल्वर से हवाई फायर किए जाने पर मार्ग से गुजर रहे लोग दहशत में रहे। युवाओं का समूह बीच सड़क हुल्लड़ मचाता रहा।
हवाई फायर की यह तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद सरगुजा पुलिस हरकत में आई ओर वीडियों के आधार पर हवाई फायर करने वाले युवक को हिरासत में ले लिया है। हालांकि अभी तक रिवाल्वर जब्त नहीं किया जा सका है। बताया जा रहा है कि बनारस मार्ग में लटौरी से पहले युवकों के समूह के द्वारा सड़क के एक ओर वाहनों को खड़ा किया गया था और एक युवक रिवाल्वर से हवाई फायर कर रहा था। संभवतः युवकों को उक्त समूह में शामिल किसी अन्य युवक के द्वारा ही मोबाइल में इस घटना को कैद कर सोशल मीडिया में वायरल किया गया। हालांकि इस फायरिंग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
खिलौना रिवाल्वर से फायरिंग का दावा : एडिशनल एसपी अमोलक सिंह ढिल्लो ने बताया कि सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियों में नजर आ रहे फायर करते युवक को हिरासत में ले लिया गया है। युवक का कहना है कि वह नकली खिलौना रिवाल्वर से फायर कर रहा था जो उसके भतीजे का है। एडिशनल एसपी ने बताया कि पकड़े गए युवक के भांजे को भी थाने में तलब किया गया है।