Ambikapur News : अम्बिकापुर। एक सप्ताह पूर्व अच्छी बारिश होने से स्थिति में हुआ था सुधार पिछले तीन- चार दिनों से छुटपुट वर्षा के चलते फिर बढ़ने लगा अंतर मानसून के बेरूखी के बीच सरगुजा जिला पूरे प्रदेश में सबसे कम बारिश वाला जिला बना हुआ है।
औसत वर्षा की तुलना में सरगुजा जिला और पिछड़ते हुए माइनस 60 फीसदी पर पहुंच गया है। यह आंकड़ा चिंतित करने वाली भी है। सरगुजा के अलावा सूरजपुर में भी पिछले दस वर्षों की औसत वर्षा से 49, कोरिया में 37, जशपुर में 53 फीसदी कम बारिश हुई है। जबकि संभाग में केवल बलरामपुर जिला ही एक ऐसा जिला है, जहां सामान्य आंकड़े के साथ आठ फीसदी वर्षा दर्ज की गई है। मौसम वैज्ञानिक अक्षय मोहन भट्ट ने बताया कि पिछले एक सप्ताह में उत्तर छत्तीसगढ़ में अच्छी वर्षा के चलते सरगुजा जिले में वर्षा की स्थिति सुधरी थी, मगर पिछले तीन-चार दिनों से छुटपुट वर्षा होने के चलते सरगुजा जिला एक बार फिर से सबसे कम वर्षा वाला जिला बन गया है।
उन्होंने बताया कि पिछले दिनों मानसून द्रोणी अक्ष डाल्टेनगंज और डिहरी के आसपास सक्रिय था। वह अभी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर सक्रिय है। बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र इस समय विदर्भ की ओर अग्रसर है। जिसके चलते दक्षिण छत्तीसगढ़, विदर्भ सहित दक्षिण भारत में लगातार वर्षा हो रही है। जबकि उत्तर छत्तीसगढ़ में वर्षा की स्थिति चिंताजनक है।
Ambikapur News : स्थानीय प्रभाव से छुटपुट वर्षा की है संभावना
मौसम वैज्ञानिक अक्षय मोहन भट्ट ने बताया कि आगामी 19 जुलाई को एक कम वायु दाब क्षेत्र के मध्य-पश्चिमी और पश्चिमोत्तरी बंगाल की खाड़ी में विकसित होने की अनुकूल परिस्थिति बनी हुई है। जिससे मानसून द्रोणी अक्ष के उत्तर की ओर विचलित होने के साथ उत्तर छत्तीसगढ़ में वर्षा की आवृत्ति बढ़ने की संभावना है। उन्होंने बताया कि फिलहाल कुछ स्थानों में स्थानीय प्रभाव से चमक गरज के साथ छुटपुट वर्षा होती रहेगी।