Ambikapur News : रघुनाथपूर/ बतौली। अंबिकापुर- रायगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार की रात ओव्हरटेक के चक्कर में हुए दो सड़क हादसे में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई। रघुनाथपुर चौकी क्षेत्र में एक ट्रक को ओव्हरटेक करने के चक्कर में यात्री बस ट्रक से टकरा दुर्घटनागस्त हो गई।
वहीं बतौली थाना क्षेत्र में बाइक सवारों को ओव्हरटेक करते समय ट्रक ने कुचल दिया जिससे बाइक सवार एक युवक ने भी दम तोड़ दिया वहीं दोनों हादसे में एक दर्जन से अधिक लोगों को चोटें आई है। रघुनाथपुर चौकी के दर्रीडीह लुण्ड्रा मोड़ में मंगलवार की रात करीब सात से आठ बजे के बीच हुए आदसे के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक क्रमांक सीजी 07 सीएम 5411 रायगढ़ से कटनी जा रही थी जबकि बेदी यात्री बस क्रमांक सीजी 15 डीएच 0683 पत्थलगांव से अंबिकापुर की ओर आ रही थी रास्तें में दर्रीडीह के लुण्ड्रा मोड़ के समीप बस चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ट्रक को ओव्हरटेक करने का प्रयास किया और बस का गेट की ओर का हिस्सा ट्रक से तेज रफ्तार से टकरा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
इस हादसे में क्लीनर शिवशंकर भगत उर्फ मनीजर पिता स्व. हीरा राम 38 वर्ष निवासी देवगढ़ जूनापारा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बस में सवार लगभग 1 दर्जन यात्रियों को गंभीर चोटें आई खबरपर चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और नागरिकों की सहायता से घायल यात्रियों को नीचे उतार रघुनाथपुर चिकित्सालय में लेकर पहुंचे जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान घायल एक महिला यात्री इसफीलेना लकड़ा पति जवाहर साय 50 वर्ष निवासी भरतपुर सीतापुर की भी मौत हो गई। इधर हादसे के बाद ट्रक और बस चालक दोनों फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि दोनों वाहनों को जब्त किया गया है।
Ambikapur News : इन यात्रियों को आई गंभीर चोट
दुर्घटना में बस सवार यात्री अरुणा लकड़ा, जौहर साय निवासी भरतपुर, अनिल गुप्ता, शंभु गुप्ता निवासी अम्बिकापुर, राज, अजय निवासी सीतापुर, जय कुमार, दशरथ निवासी बुढ़ाडाँड़ पत्थलगाँव, जुनैद अंसारी, सैफी अहमद निवासी सूरजपुर, सबा परवीन, जावेद निवासी अम्बिकापुर, मोहम्मद समसीर, इकबाल निवासी बिशुनपुर, इन्द्रकुमारी, तीजलाल निवासी अम्बिकापुर, शमा, जावेद निवासी अम्बिकापुर घायल हो गए जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रघुनाथपूर से रेफर कर मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है।
अंबिकापुर इलाज कराने आ रही थी महिला
पुलिस ने बताया कि भरतपुर निवासी महिला इसफीलेना लकड़ा बीमार होने के चलते यात्री बस में सवार हो इलाज कराने के लिए अंबिकापुर आ रही थी। तभी रास्तें में उक्त हादसा हुआ और उसकी मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में घायल यात्रियों के स्वास्थ्य में सुधार बताया जा रहा है।
हाईवा ने बाइक सवार को घसीटा
बतौली थाना क्षेत्र के चिरगा मोड़ के समीप मंगलवार की देर रात करीब 11 से 12 बजे के बीच बाइक सवार दो युवकों को ओव्हरटेक करते हुए तेज रफ्तार हाईवा ने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे हाईवा के सामने वाले हिस्से में फंस लगभग 50 मीटर दूर तक बाइक चालक राजेश्वर राम नायक 28 वर्ष निवासी छरगंवा बतौली की मौत हो गई जबकि बाइक के पीछे बैठे युवक मंजीत उरांव 24 वर्ष निवासी बतौली गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि एल्युमिनियम फैक्ट्री सिलसिला चिरगा में चलने वाली हाईवा क्रमांक सीजी 15 डीएच 2356 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए दोनों युवकों को अपने चपेट में ले लिया जिससे उक्त हादसा हुआ।