Baikunthpur News : बैकुंठपुर अफसरों की मनमानी पर कलेक्टर ने सख्त रुख अपनाया है। समय सीमा की बैठक में कई जिला अधिकारी अनुपस्थित रहे, जिसके बाद सभी को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा गया है। यह बैठक कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई थी, जिसमें विभिन्न विभागों की समीक्षा होनी थी। महत्वपूर्ण बैठक में कई विभागों के अधिकारी न पहुंचने पर कलेक्टर विनय लंगेह ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, महिला और बाल विकास विभाग, और रेशम विभाग के अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिनों के भीतर जवाब प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।
कलेक्टर लंगेह ने चेतावनी दी कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने विभागीय योजनाओं की समीक्षा के दौरान अनुपस्थित अधिकारियों और आधी-अधूरी जानकारी देने वाले अधिकारियों पर भी नाराजगी जताई। बैठक में रेशम विभाग के सहायक संचालक एस.एन. सिंह, बीएमओ बैकुंठपुर सोनहत बलवंत सिंह, श्रेष्ट मिश्रा, सीएमएचओ डॉ. आर.एस. सेंगर, महिला एवं बाल विकास विभाग के मनोज खलखो, परियोजना अधिकारी बैकुंठपुर सरस्वती डे और सोनहत के शशि जायसवाल अनुपस्थित रहे, जिसके चलते इन्हें कारण बताओ नोटिस भेजा गया है।
कलेक्टर लंगेह ने स्पष्ट किया कि विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा बैठकें बेहद महत्वपूर्ण हैं और अधिकारियों की अनुपस्थिति को गंभीरता से लिया जाएगा। सभी संबंधित अधिकारियों को समय पर और पूरी जानकारी के साथ उपस्थित रहने की हिदायत दी गई है, ताकि विभागीय कार्यों की प्रगति और समस्याओं का सही मूल्यांकन किया जा सके।