BISHRAMPUR : पुलिस आरक्षक के घर घुस हमला के मामले में छह आरोपी गिरफ्तार

BISHRAMPUR : बिश्रामपुर। करंजी चौकी अंतर्गत बदमाशों द्वारा एक पुलिस आरक्षक के घर घुस हमला करने के मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

WhatsApp Group Join Now
BISHRAMPUR : पुलिस आरक्षक के घर घुस हमला यास किया के मामले में छह आरोपी गिरफ्तार
BISHRAMPUR : पुलिस आरक्षक के घर घुस हमला यास किया के मामले में छह आरोपी गिरफ्तार

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दतिमा चौक पर कुछ युवक जन्मदिन की पार्टी माना रहे थे। पार्टी के दौरान आतिशबाजी व हुड़दंग भी कर रहे थे। जिससे आवागमन भी बाधित हो रहा था। सभी लोग शराब के नशे में धुत्त थे, तभी पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी देर रात चौक पर पहुची व वहां मौजूद युवकों को समझाने लगी नशे में धुत्त युवकों ने अपने अय्यासी में खलल पड़ते देख उल्टा पुलिस पर अक्रामक हो गए फिर क्या था किसी तरह आस पास के लोगो के द्वारा बीच बचाव करने पर मामला शांत हुआ व पुलिस वहां से चली गई, लेकिन मामला अभी शांत नही हुआ था कुछ ही देर में बदमाशो द्वारा पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी में मौजूद रहे प्रधान आरक्षक राज कुमार सिंह जब चौकी का डाक लेकर देर रात वापस बिश्रामपुर आ रहा था तो बदमाशो ने उसका पीछा किया और पीछा करते हुए प्रधान आरक्षक को आरटीआई कॉलोनी बिश्रामपुर के पास रोककर गाली गलौच करने लगे।

इसके बाद प्रधान आरक्षक केशवनगर स्थित अपने घर चला गया, लेकिन बदमाश आरक्षक के घर लाठी डंडे व रॉड लेकर पहुच गए। बदमाशों ने भूषण बघेल, पप्पू राजवाड़े पिता मानिकचंद, आकाश यादव पिता ओमप्रकाश यादव, नंद गोपाल पिता विजेश्वर राजवाड़े, विकेश राजवाड़े पिता खिलानंद राजवाड़े, ललित राजवाड़े पिता डिगम्बर राजवाड़े, टेम साय पिता डिगनाथ राजवाड़े, दिगंबर राजवाड़े पिता द्रोणाचार्य राजवाड़े, राहुल राजवाड़े, ललित राजवाड़े पीछा करते हुए प्रधान आरक्षक राज कुमार सिंह के घर देर रात 12.50 बजे घर का मेन दरवाजा को लात मार अंदर घुस गए व गाली-गलौज करते हुए हुए जान से मारने की बात कह रहे थे।

मामले की गंभीरता को देख प्रधान आराधक राज कुमार ने तत्काल इसकी सूचना चौकी प्रभारी व बिश्रामपुर थाने में दी। सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी प्रधान आरक्षक राज कुमार सिंह के घर एसआई मनोज द्विवेदी, प्रधान आरक्षक राम निवास तिवारी, ज्ञानेंद्र परमार, जितेंद्र सिंह, सैनिक प्रदीप गुप्ता पहुंचे और युवकों को दबोच लिया। मामले में पुलिस आरोपियों के विरुद्ध धारा 296, 351(2), 126(2), 115(2), 221, 132, 191(2), 331 (6) के तहत कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।

READ ALSO : SURAJPUR : घर में घुसकर चोरी करने के मामले में तीन आरोपी धराए

Leave a Comment