CG News : नदी में जलस्तर बढ़ने पर नगर सेना ने गर्भवती महिला को सुरक्षित पहुंचाया अस्पताल

CG News : बाढ़ के दौरान नगर सेना का सफल रेस्क्यू ऑपरेशन

CG News : रायपुर, 8 सितंबर 2024 – रायपुर जिले में बाढ़ और आपदा के बीच नगर सेना की टीम ने अपनी तत्परता दिखाते हुए गर्भवती महिला श्रीमती चिंता वडे को सुरक्षित रूप से अस्पताल पहुंचाया। ग्राम चोकन पाल, पंचायत गंगालूर की निवासी इस महिला को प्रसव पीड़ा के चलते गंगालूर स्वास्थ्य केंद्र लाया जाना था, लेकिन कमकनार घाट पर मिंगाचल नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण आवागमन अवरुद्ध हो गया।

WhatsApp Group Join Now
CG News : नदी में जलस्तर बढ़ने पर नगर सेना ने गर्भवती महिला को सुरक्षित पहुंचाया अस्पताल
CG News : नदी में जलस्तर बढ़ने पर नगर सेना ने गर्भवती महिला को सुरक्षित पहुंचाया अस्पताल

नगर सेना की टीम का साहसिक प्रयास

रेस्क्यू टीम को तुरंत मौके पर भेजा गया, जहां उन्होंने गर्भवती महिला को नदी पार कराकर सुरक्षित स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। इस टीम में कुम्हार कृष्ण राव, जिल्युस तिर्की, कृष्णदेव चालकी, संदीप भगत, मनीराम तेलम, रामचंद्र पवार, रैन्नु मिंज, कन्हैया दुब्बा और अरुण दुब्बा ने अहम भूमिका निभाई। महिला और उसके परिवार ने नगर सेना की इस बहादुरी और सहयोग के लिए धन्यवाद प्रकट किया।

CG News : नगर सेना की टीम का साहसिक प्रयास
CG News : नगर सेना की टीम का साहसिक प्रयास

ALSO READ : CG News : आंगनबाड़ी सहायिका पदों के लिए आवेदन आमंत्रित, 10 सितंबर तक मौका

Leave a Comment