CHHATTISGARH NEWS : रामानुजनगर। मवेशी चराने की बात को लेकर हुए विवाद में आरोपी के द्वारा बुजुर्ग की गला दबा हत्या के मामले में रामानुजनगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार बीते दिवस बुद्ध राम जंगल में मवेशी चराने गया हुआ था।
जहां नारायण सिंह से मवेशी चराने को लेकर उसका विवाद हो गया और वह आवेश में आकर गला दबा उसकी हत्या कर दी। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव के पंचनामा पोस्टमार्टम की कार्रवाई पश्चात परिजनों को सौंप दिया था और पूरे मामले की विवेचना में जुट गई थी। विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपी रामनारायण सिंह पिता स्व. शोभनाथ सिंह 55 वर्ष ग्राम दवना को पकड़ा गया। पूछताछ पर आरोपी ने मवेशी चराने की बात को लेकर मृतक की गला दबाकर हत्या करना स्वीकार किया, जिसे जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।