Chhattisgarh News : रायपुर में एक हिट एंड रन का मामला सामने आया है, जिसमें एक तेज रफ्तार कार ने एक बाइक सवार परिवार को कुचल दिया। इस हादसे के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया। इस दुर्घटना में 3 महीने की बच्ची और उसकी मां की मौत हो गई है, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज रायपुर में चल रहा है।
यह घटना 9 जुलाई को रायपुर-बिलासपुर हाईवे पर हुई। जानकारी के अनुसार, अभनपुर का एक परिवार बाइक से बेमेतरा की ओर जा रहा था। जब उनकी बाइक तरपोंगी के पास पहुंची, तो एक तेज रफ्तार हौंडा क्रेटा कार ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद, कार चालक कुछ देर रुका, लेकिन घायलों की गंभीर हालत देखकर वह कार लेकर भाग गया। पुलिस आरोपी कार चालक की तलाश कर रही है।
Chhattisgarh News : महिला की मौके पर मौत
धरसीवां थाना से मिली जानकारी के अनुसार, एक कार हादसे के बाद विजेता साहू (26 वर्षीय) की मौत हो गई। इस हादसे में महिला अपने हाथ में 3 महीने की बच्ची को गोद में लेकर बैठी थीं, जिसे हादसे में सीवर चोटें आईं थीं। बच्ची को इलाज के लिए रायपुर के DKS अस्पताल में भर्ती किया गया था, लेकिन उसकी चोटें इतनी गंभीर थीं कि उसे बचाया नहीं जा सका। बुधवार को बच्ची ने अंतिम सांस ली। तिलकराम घायल हो गए हैं और उनका इलाज रायपुर में चल रहा है।
अब तक नही पकड़ा गया आरोपी
घटना के तीन दिन बाद भी पुलिस आरोपी को नहीं पकड़ पाई है। इस मामले में पुलिस टीम ने कार चालक की पतासाजी की है और सीसीटीवी फुटेज भी जांच रही है। उस गाड़ी का पता चलाने के लिए रायपुर की ओर कठोर खोज जारी है, जिसने बाइक सवार के साथ हादसा किया और फिर भाग गया था।