Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री ने की केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा से मुलाकात

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने एक दिवसीय दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा से मुलाकात की है। श्री जायसवाल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से छत्तीसगढ़ के बजट में स्वीकृत चार मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के लिए 60 फीसदी केंद्रांश का योगदान देने की मांग रखी है।

WhatsApp Group Join Now
Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री ने की केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा से मुलाकात
Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री ने की केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा से मुलाकात

मनेन्द्रगढ़ में स्वास्थ्य अधोसंरचनाओं एवं चिकित्सा सेवा व चिकित्सकीय शिक्षा को सशक्त करने के दृष्टिकोण से मनेन्द्रगढ़ चिकित्सा महाविद्यालय की स्वीकृति राज्य बजट में की गयी है। श्री जायसवाल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मनेन्द्रगढ़ के लिए वर्ष 2015 में 45 करोड़ रूपए की लागत से स्वीकृत टर्शरी कैंसर अनुसंधान संस्थान केंद्र की त्वरित स्थापना किए जाने की भी मांग रखी है। इसकी स्थापना से राज्य एवं सीमावर्ती राज्यों के कैंसर पीड़ित मरीजों को राहत मिलेगी। इसके साथ ही श्री जायसवाल ने आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने के लिए इसे भारत सरकार के उपक्रम एसईसीएल के अस्पतालों में योजना के तहत ईलाज सुविधा प्रदान करने की मांग रखी है। इन मांगों पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा ने सहानुभूतिपूर्वक विचार करने की बात कही है।

यह भी पढ़ें : Ambikapur News : आजादी पर्व के कार्यक्रम का हुआ अंतिम पूर्वाभ्यास

Leave a Comment