Chhattisgarh News : ‘औपचारिकताएँ पूरी, लेकिन महिलाओं को नहीं मिल रहे पैसे’: पूर्व विधायक विकास का बयान- आज पुलिस ने रोका, आगे मुख्यमंत्री आवास का करेंगे घेराव

Chhattisgarh News : रायपुर महतारी वंदन योजना के विरोध में शनिवार को कांग्रेस के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने मंत्री ओपी चौधरी के निवास का घेराव करने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक दिया। उनके साथ सैकड़ों महिलाएं भी थीं। उपाध्याय ने कहा कि बड़ी संख्या में महिलाएं पात्र होने के बावजूद उनके खातों में पैसे नहीं आ रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now
Chhattisgarh News : 'औपचारिकताएँ पूरी, लेकिन महिलाओं को नहीं मिल रहे पैसे': पूर्व विधायक विकास का बयान- आज पुलिस ने रोका, आगे मुख्यमंत्री आवास का करेंगे घेराव
Chhattisgarh News : ‘औपचारिकताएँ पूरी, लेकिन महिलाओं को नहीं मिल रहे पैसे’: पूर्व विधायक विकास का बयान- आज पुलिस ने रोका, आगे मुख्यमंत्री आवास का करेंगे घेराव

विकास उपाध्याय ने बताया कि योजना की सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बावजूद सैकड़ों महिलाओं को पैसे नहीं मिल रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उन्हें सही जवाब नहीं मिला, तो वे मुख्यमंत्री निवास का भी घेराव करेंगे। उन्होंने उन महिलाओं की सूची भी तैयार की है जिन्हें एक या दो किस्तें मिली हैं। वे गांधी मैदान से मंत्री ओपी चौधरी के निवास के लिए निकले थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें ग्रास मेमोरियल मैदान के पास रोक दिया।

Chhattisgarh News : जनवरी-फरवरी की नहीं मिली किस्त

विकास उपाध्याय ने कहा कि भाजपा ने छत्तीसगढ़ में हुए पिछले विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में वादा किया था कि राज्य की हर महिला को महतारी वंदन योजना के तहत महीने में 1,000 रुपये और साल में 12,000 रुपये मिलेंगे। लेकिन सरकार बनने के बाद इन लोगों ने लाभार्थियों को जनवरी और फरवरी की किस्तें नहीं दीं।

Chhattisgarh News : 'औपचारिकताएँ पूरी, लेकिन महिलाओं को नहीं मिल रहे पैसे': पूर्व विधायक विकास का बयान- आज पुलिस ने रोका, आगे मुख्यमंत्री आवास का करेंगे घेराव
Chhattisgarh News : ‘औपचारिकताएँ पूरी, लेकिन महिलाओं को नहीं मिल रहे पैसे’: पूर्व विधायक विकास का बयान- आज पुलिस ने रोका, आगे मुख्यमंत्री आवास का करेंगे घेराव

महिलाओं को नहीं मिली चौथी और पांचवीं किस्त

उपाध्याय ने बताया कि प्रदेश की अधिकांश महिलाओं को महतारी वंदन योजना की चौथी और पांचवीं किस्त की राशि नहीं मिली है। सरकार के आंकड़ों के अनुसार, 70 लाख महिलाओं में से लगभग 5 लाख महिलाओं को यह राशि प्राप्त नहीं हुई है। इसके अलावा, जिन महिलाओं को पहली और दूसरी किस्त मिली थी, उन्हें भी चौथी और पांचवीं किस्त की राशि नहीं मिली है।

विकास का आरोप है कि प्रदेश सरकार चुनाव के समय योजनाओं का लाभ देती है, लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद अपनी नीति बदल लेती है। उनका कहना है कि 45 प्रतिशत महिलाएं, जो पहले इस योजना से जुड़ी थीं, अब इससे बाहर हो चुकी हैं। उन्हें नियम और शर्तों का हवाला देकर योजना से बाहर किया जा रहा है।

विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा नेताओं ने कहा था कि उन्होंने 1 करोड़ से अधिक महतारी वंदन के फॉर्म भरवाए हैं। अंत में दावा किया गया कि 70 लाख महिलाओं ने फॉर्म भरा है।

यह भी पढ़ें : Interceptor Vehicle : अब सरगुजा पुलिस हुई और हाइटेक एडवांस , मिला आधुनिक संसाधनों से परिपूर्ण इंटरसेप्टर वाहन, ये हैं खासियत

Leave a Comment