CHHATTISGARH NEWS : छत्तीसगढ़ में भयंकर सड़क हादसा 2 मेडिकल स्टूडेंट्स की मौत RIMS कॉलेज के छात्र थे; 3 लोंगो की हालत गंभीर

CHHATTISGARH NEWS : छत्तीसगढ़ के रायपुर से खबर सामने आ रही है आज बुधवार सुबह करीब 6 बजे दो कार आपस में टकरा गयी। बताया जा रहा है इस कार हादसे में 2 मेडिकल स्टूडेंट्स की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। खबर यह भी सामने आ रही है कि, गलत साइड चलाने के कारण ये हादसा हुआ, जो इतना खतरनाक था कि दोनों कार बहुत बुरी तरह से डैमेज हो गयी है । घटना मंदिर हसौद थाना इलाके की है।

WhatsApp Group Join Now
CHHATTISGARH NEWS : छत्तीसगढ़ में भयंकर सड़क हादसा 2 मेडिकल स्टूडेंट्स की मौत RIMS कॉलेज के छात्र थे; 3 लोंगो की हालत गंभीर
CHHATTISGARH NEWS : छत्तीसगढ़ में भयंकर सड़क हादसा 2 मेडिकल स्टूडेंट्स की मौत RIMS कॉलेज के छात्र थे; 3 लोंगो की हालत गंभीर

जानकारी के अनुसार, रायपुर से एक कार में सवार होकर दो मेडिकल स्टूडेंट गोढ़ी स्थित RIMS जा रहे थे। कार की स्पीड बहुत अधिक था जिसके कारण जिंदल मोड़ के पास उनकी कार नियंत्रण से बहार होकर सड़क पार कर गलत साइड पर चली गई। इस समय सामने से आ रही दूसरी कार से जा टकराई।

CHHATTISGARH NEWS : 2 मेडिकल स्टूडेंट की मौके पर ही मौत

इस कार हादसे में दोनों मेडिकल स्टूडेंट के सिर पर गहरी चोटें आई। जिसके कारण उन दोनों की वहीँ मौके पर ही मौत हो गई। RIMS से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों का नाम स्मिथ पटेल और ऋषभ प्रसाद है। स्मिथ पीजी मेडिसिन में फर्स्ट ईयर में पढ़ रहा था। वहीं, ऋषभ प्रसाद एमबीबीएस इंटर्नशिप कर रहा था। हालांकि पुलिस ने इन नामों की पुष्टि अभी नहीं की है।

हादसे 3 लोग गंभीर रूप से घायल

इस कार हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें मौके पर पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया है। इसके अलावा मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है। पुलिस परिजन से संपर्क करने की कोशिश कर रही है।

Leave a Comment