CHHATTISGARH NEWS : छत्तीसगढ़ में लड़की को चाकू से 11 वार करके युवक ने बिच सड़क में दिनदहाड़े मार डाला सड़क पर कोई बचाने भी नहीं आया

CHHATTISGARH NEWS : छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है सुबह बुधवार को एक लड़की की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है की लड़की अपने भाई के साथ बैंक गयी थी। इसी समय बाहर एक युवक ने उसे पकड़ के उसके पेट में धारदार हथियार (चाकू) से कई बार वार किए और गला भी रेत दिया। फिर वहां से भाग गया। यह पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है।यह मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है।

WhatsApp Group Join Now

जानकारी के अनुसार यह पता चला है की , झगराखाड़ निवासी रंजना यादव (21) अपने चचेरे भाई के साथ मेन रोड स्थित एक्टिवा से स्टेट बैंक की शाखा में गयी थी। रंजना जैसे ही अपनी एक्टिवा स्कूटी से उतरी एक युवक अपने मुंह पर कपड़ा बांधकर पहुंच गया और रंजना पर धारदार हथियार से एक के बाद एक कई बार वार कर दिए। इससे रंजना की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक ने उस पर 11 वार किए।

CHHATTISGARH NEWS : छत्तीसगढ़ में लड़की को चाकू से 11 वार करके युवक ने बिच सड़क में दिनदहाड़े मार डाला सड़क पर कोई बचाने भी नहीं आया
रंजना पर धारदार चाकू से 11 वार किये

CHHATTISGARH NEWS : नाकेबंदी कर आरोपी की तलाश जारी

सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत पहुंच गई। उसने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई है। CCTV फुटेज के आधार पर जिले में नाकाबंदी कर आरोपी की तलाश की जा रही है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि लड़की और आरोपी के बीच करीब 3 मिनट तक बातें होती हैं। इसके बाद युवक चाकू से वार करता है।

किसी ने भी लड़की को बचाने का प्रयास नहीं किया

यह सब वारदात अंजाम देने के बाद आरोपी ने धारदार हथियार को लड़की के शव के पास ही फेंक दिया। इसके बाद कुछ देर वहीं खड़ा रहा। खास बात यह है कि इस दौरान मेन रोड पर काफी भीड़ थी। युवक को लड़की पर हमला करते हुए लोग देख रहे थे, लेकिन किसी ने भी उसे रोकने की हिम्मत नहीं की।

परिजनों ने बताया- मोबाइल को लेकर झगड़ रहा था आरोपी

जाँच पड़ताल में लड़की के भाई ने बताया कि, आरोपी युवक लगातार उनका पीछा कर रहा था। बैंक के बाहर पहुंचते ही रंजना से मोबाइल मांगते हुए झगड़ा करने लगा। रंजना ने उसे मोबाइल दिया और फिर कभी नहीं मिलने की बात भी कही। तभी युवक ने चाकू निकला और रंजना पर हमला करने लगा । रंजना की छोटी बहन ने बताया कि, रंजना का दुर्गेश नाम के एक लड़के से दोस्ती थी। इसके बाद दुर्गेश ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया। उसी ने रंजना को मोबाइल भी दिया था। आरोप है कि दुर्गेश ने ही रंजना की हत्या की है।

वारदात के बाद घटना स्थल पर पहुंची गोरैला पुलिस

Read Also : SURGUJA NEWS : सरगुजा डाइट के पूर्व प्राचार्य के खिलाफ हुआ FIR दर्ज , कुछ हप्ते पहले ट्रेनिंग लेने आई शिक्षिका की बेटी डूब गई थी असुरक्षित टंकी में, गैर इरादतन हत्या का अपराध हुआ दर्ज

Leave a Comment