Interceptor Vehicle : अब सरगुजा पुलिस हुई और हाइटेक एडवांस , मिला आधुनिक संसाधनों से परिपूर्ण इंटरसेप्टर वाहन, ये हैं खासियत

अंबिकापुर. Interceptor Vehicle : सरगुजा में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों की निगरानी के लिए इंटरसेप्टर कार का उपयोग शुरू किया गया है। पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने पुलिस मुख्यालय से प्राप्त नए इंटरसेप्टर वाहन को पुलिस समन्वय केंद्र से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

WhatsApp Group Join Now
Interceptor Vehicle : अब सरगुजा पुलिस हुई और हाइटेक एडवांस , मिला आधुनिक संसाधनों से परिपूर्ण इंटरसेप्टर वाहन, ये हैं खासियत
Interceptor Vehicle : अब सरगुजा पुलिस हुई और हाइटेक एडवांस , मिला आधुनिक संसाधनों से परिपूर्ण इंटरसेप्टर वाहन, ये हैं खासियत

एसपी ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण रखने, तेज रफ्तार वाहनों और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर कार्रवाई करने में इंटरसेप्टर वाहन महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। ये इंटरसेप्टर वाहन अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हैं। इनके मिलने से जिले में ओवरस्पीडिंग, शराब पीकर गाड़ी चलाने और अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जा सकेगी।

इन वाहनों में स्पीड रडार गन, ब्रेथ एनालाइजर और सर्विलांस कैमरे जैसी सुविधाएं हैं। चेकिंग के दौरान इन उपकरणों का उपयोग करके वाहनों के शीशों की पारदर्शिता और ध्वनि तीव्रता की भी जांच की जाएगी। सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए इन इंटरसेप्टर वाहनों का उपयोग किया जाएगा। फिलहाल, इन वाहनों में तीन प्रशिक्षित पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है।

Interceptor Vehicle : अब सरगुजा पुलिस हुई और हाइटेक एडवांस , मिला आधुनिक संसाधनों से परिपूर्ण इंटरसेप्टर वाहन, ये हैं खासियत
Interceptor Vehicle : अब सरगुजा पुलिस हुई और हाइटेक एडवांस , मिला आधुनिक संसाधनों से परिपूर्ण इंटरसेप्टर वाहन, ये हैं खासियत

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लो, नगर पुलिस अधीक्षक रोहित कुमार शाह, रक्षित निरीक्षक तृप्ति सिंह राजपूत, थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, यातायात प्रभारी विजय केवर्त और अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Interceptor Vehicle : पलक झपते ही कर लेगा डिटेक्ट

सरगुजा सहित प्रदेश के 15 जिलों में अत्याधुनिक उपकरणों से लैस इंटरसेप्टर वाहन पुलिस को सौंपे गए हैं। इन इंटरसेप्टर वाहनों की सहायता से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

तेज रफ्तार में वाहन चलाने वाले या नशे की हालत में वाहन चलाकर अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डालने वाले चालकों को अब इंटरसेप्टर वाहन तुरंत पहचान लेगा।

Interceptor Vehicle : वाहन में यह है सुविधा

वाहन में बुलेट और अन्य कैमरे इसकी विशेषताएं हैं। यह 500 मीटर की दूरी पर वाहन की रफ्तार को डिटेक्ट कर उसकी फोटो खींचने के साथ ही गति सीमा के उल्लंघन का पता लगाकर चालान तैयार कर सकता है और वाहन चालक को मैसेज के माध्यम से भेज सकता है। इस वाहन में यातायात के नियमों के साथ ही क्षेत्रीय परिवहन विभाग का पूरा डाटा फीड है।

इंटरसेप्टर वाहन में उच्च गुणवत्ता वाली ब्रेथ एनालाइजर मशीन है, जो किसी भी प्रकार के नशे की पहचान कर उसकी मात्रा तक बता सकती है। इंटरसेप्टर वाहन की मदद से राष्ट्रीय राजमार्ग पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने में काफी सहायता मिलेगी।

यह भी पढ़ें : Balrampur News : लोक कला को जीवन्त बनाए रखने के लिए संस्कार भारती करती है काम : चिन्तामणि

Leave a Comment