Pratappur News : शिक्षक के घर से कैश और जेवर ले गए चोर, केस दर्ज

Pratappur News : प्रतापपुर| बनारस रोड स्थित भैसामुंडा में सोमवार-मंगलवार रात एक शिक्षक के घर में चोरी हो गई।

WhatsApp Group Join Now
Pratappur News : शिक्षक के घर से कैश और जेवर ले गए चोर, केस दर्ज
Pratappur News : शिक्षक के घर से कैश और जेवर ले गए चोर, केस दर्ज

पूरा परिवार घर में ही था और घटना के बारे में सुबह पता चला, जब उनकी नींद खुली। घर के सामने का दरवाजा खुला था अंदर कमरे में सामान बिखरा था। बताया गया है कि शिक्षक महेंद्र सिंह परिहार व उनके परिवार के सदस्य रात में खाना खाकर अपने-अपने कमरे में सोए थे, तभी घर के सामने के दरवाजे का ताला तोड़कर चोर अंदर घुसे। अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर, 10 हजार रुपए कैश व आर्टिफिशियल ज्वेलरी लेकर भाग गए। सुबह पता चलने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आसपास जांच की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। घटना से पुलिसिंग पर सवाल खड़े हो रहे हैं। बनारस रोड में पुलिस पेट्रोलिंग करती रहती है। इसके बाद भी बदमाश इस तरह की वारदात कर सुरक्षित निकल गए।

यह भी पढ़ें : Raksha Bandhan : मुहूर्त का इंतजार, दोपहर में बहनों ने बांधी भाइयों की कलाई में राखी

Leave a Comment