RAIPUR NEWS : पडोसी में हो रहे झगडे को शांत कराने गए युवक की हत्या , हाथ और सीने में चाकू से गए कई वार , एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में , दो की खोजबीन जारी

RAIPUR NEWS : रायपुर से बड़ी खबर सामने निकल के आ रही है की कबीर नगर थाना क्षेत्र में झगड़ा शांत कराने गए युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। इस मामले में पुलिस में अभी तक एक आरोपी को अपनी हिरासत में लिए है। और उसके 2 बेटे अभी भी पुलिस के हाथों से दूर फरार हैं उनकी खोजबीन जारी है।

WhatsApp Group Join Now
RAIPUR NEWS : पडोसी में हो रहे झगडे को शांत कराने गए युवक की हत्या , हाथ और सीने में चाकू से गए कई वार , एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में , दो की खोजबीन जारी
RAIPUR NEWS : पडोसी में हो रहे झगडे को शांत कराने गए युवक की हत्या , हाथ और सीने में चाकू से गए कई वार , एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में , दो की खोजबीन जारी

मामला यह है की , अवधपारा सोनड़ोगरी में अलताब खान के परिवार में 29 जून की रात करीब 9 से 10 बजे झगड़ा हो रहा था। उनके पड़ोसी मुकीम खान (48 वर्ष ) ने झगड़ा रोकने के उद्द्देश्य से झगड़ा नहीं करने की बात कहते हुए शांत रहने की समझाइश दी।

RAIPUR NEWS : सीने और हाथ पर चाकू से किये कई बार वार

पडोसी मुकीम ली समझाईश देते ही अलताब खान और उसके बेटों ने मुकीम पर चाकू से हमला कर दिया। उसके सीने और हाथ पर चाकू से कई बार दर्दनाक वार कर दिया । जब मुकीम के परिजन उसको अस्पताल लेकर पहुंचे, तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कबीर नगर के थाना प्रभारी दीपेश जायसवाल ने यह बताया कि, पड़ोसी के घर पर झगड़ा शांत कराने और आपस में झगड़ा नहीं करने की सलाह देने पर पड़ोसियों ने मुकीम खान की हत्या कर दी है। एक आरोपी पुलिस की हिरासत में गिरफ्तार है, बाकी 2 आरोपियों की खोजबीन अभी जारी है। अभी मामले की जांच जारी है।

Leave a Comment