Raipur News : बिस्किट चोरी करने की इतनी बड़ी सजा, पैरों को कपडे से बांध कर घसीटे और डंडों से पिटे

Raipur News : रायपुर रेलवे स्टेशन पर बिस्किट चोरी के आरोप में एक युवक को कैंटीन के कर्मचारियों ने बुरी तरह पीटा। इसके बाद उसके पैरों को कपड़े से बांधकर प्लेटफॉर्म पर घसीटा गया। इस घटना का वीडियो एक यात्री ने बनाया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। यह घटना प्लेटफॉर्म नंबर एक पर घटी।

WhatsApp Group Join Now
Raipur News : बिस्किट चोरी करने की इतनी बड़ी सजा, पैरों को कपडे से बांध कर घसीटे और डंडों से पिटे
Raipur News : बिस्किट चोरी करने की इतनी बड़ी सजा, पैरों को कपडे से बांध कर घसीटे और डंडों से पिटे

मारपीट के दौरान वीडियो बनाने वाला व्यक्ति पूछता है कि आप लोग कहां के हैं, तो युवक को घसीटने वाला कहता है कि यह चोर है, दुकान से चोरी करता है, प्लेटफॉर्म नंबर पांच से। प्लेटफॉर्म पर बड़ी संख्या में यात्री और RPF के जवान मौजूद थे, लेकिन किसी ने युवक को घसीटने वाले को नहीं रोका।

Raipur News : पैरों में कपड़े बांधकर प्लेटफॉर्म पर घसीटते लाए
Raipur News : बिस्किट चोरी करने की इतनी बड़ी सजा, पैरों को कपडे से बांध कर घसीटे और डंडों से पिटे
GRP ने इस मामले में बसंत प्रधान, अंकित मिश्रा, सुनील शुक्ला और आशुतोष पटेल को गिरफ्तार कर लिया है।

कर्मचारियों का इतने पर भी मन नहीं भरा तो उन्होंने युवक के पैरों को कपड़े से बांध दिया। फिर उसे डंडे से मारते-पीटते रहे। वे युवक को घसीटते हुए प्लेटफॉर्म 5 से प्लेटफॉर्म 1 तक लेकर आए। तभी वहां मौजूद किसी यात्री ने इस घटना का वीडियो बना लिया। बताया जा रहा है कि कर्मचारी युवक को जीआरपी थाना लेकर जा रहे थे। घसीटने के दौरान युवक का सिर लगातार प्लेटफॉर्म पर रगड़ खाता रहा।

हाथ में डंडा लेकर घसीटते ले गया शख्स

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक व्यक्ति युवक के पैरों को कपड़े से बांधकर एक हाथ में डंडा लिए उसे घसीट रहा है। उसके साथ दो अन्य लोग भी हैं जो साथ चल रहे हैं। रायपुर रेलवे स्टेशन GRP के प्रभारी एल.एस राजपूत ने बताया कि यह घटना रात 3 से 3:30 बजे के बीच की है।

स्टेशन में घूम रहे एक युवक को भूख लगी तो उसने प्लेटफॉर्म की कैंटीन से एक पैकेट बिस्किट चुराने की कोशिश की। तभी कैंटीन के कर्मचारियों ने उसे पकड़ लिया और गाली-गलौज करते हुए उसकी पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गया।

RPF कर्मचारियों ने भी युवकों को नहीं रोका
Raipur News : बिस्किट चोरी करने की इतनी बड़ी सजा, पैरों को कपडे से बांध कर घसीटे और डंडों से पिटे
जिन महिला पुलिसकर्मियों के सामने यह घटना हुई है, उन पर भी एक्शन लिया जाएगा।

वीडियो में देखा जा सकता है कि घटना के दौरान प्लेटफॉर्म नंबर एक पर RPF की दो महिला जवान खड़ी थीं। इन महिला जवानों के सामने ही युवक को कपड़े से बांधकर घसीटा जा रहा था, लेकिन उन्होंने हस्तक्षेप नहीं किया।

महिला RPF कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी

इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद RPF प्रभारी एस. दत्ता ने कहा कि जिन महिला कर्मियों के सामने यह घटना हुई है, उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, GRP ने इस मामले में बसंत प्रधान, अंकित मिश्रा, सुनील शुक्ला और आशुतोष पटेल को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें : Ambikapur News : नगर से लगे लुचकी घाट पहाड़ से फिर शुरू हुआ अवैध मुरूम उत्खनन का खेल

Leave a Comment