Raksha Bandhan : रायगढ़ सुबह मुहूर्त का इंतजार करने के बाद दोपहर में भाइयों की कलाई में बहनों ने राखी बांधी। दोपहर से शाम तक सिलसिला चलते रहा। भाई बहन के अटूट प्रेम का पर्व रक्षा बंधन सोमवार को रायगढ़ सहित संपूर्ण जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर बहनों ने भाई के कलाई पर राखी बांधा और भाई के दीर्घायु जीवन की मंगल कामना ईश्वर से किया। रक्षा बंधन को लेकर शहर में काफी चहल पहल देखी गई। लोग विभिन्न मंदिरों में पूजा अचर्ना करते नजर आए। पूजा अचर्ना के बाद बहनों ने भाई की आरती उतारी और कलाई पर राखी बांधा।
इसके बाद मिठाई खिलाया। भाईयों ने भी इस अवसर पर बहनों को उपहार दिया। भाई की कलाई पर बहना का प्यार दमक रहा था। कहीं रेशम की डोर से रिश्ते मजबूत हो रहा था, तो कहीं चांदी मोती की सुनहरी राखियों के साथ जीवनभर रक्षा करने का वचन लिया गया। भाईयों के माथे पर तिलक सज रहा था और आरती उतारी जा रही थी। इस दौरान जहां एक ओर बहनों का प्यार दिख रहा था, तो दूसरी ओर भाई बहनों को गिफ्ट दे रहे थे। रक्षाबंधन श्रावणी पूणिर्मा के दिन मनाया जाता है। इससे पूर्व रविवार देर शाम तक बहनें एक ओर जहां रक्षाबंधन की तैयारियों में जुटी रही वहीं दूसरी ओर भाई उपहार खरीदने व्यस्त दिखें। बहनें देर शाम तक हाथों में मेंहदी लगाती रही।
Raksha Bandhan : जिला जेल में चार साल बाद मनाया गया पर्व
जिला जेल रायगढ़ में फिर एक बार राखी का त्योहार पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है। जेल प्रशासन ने कोरोना महामारी के दौरान बंद की गई राखी की परम्परा को पुनः चार साल बाद आज शुरू किया है। जेलर शत्रुघन कुरें ने बताया कि शासन से अनुमति मिलने के बाद जेल परिसर में चार साल बाद राखी का त्योहार पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है। जेल प्रबंधन ने जेल में बंदी भाइयों को राखी बांधने आने वाली बहनों और जेल में बंदी बहनों से राखी बंधवाने आने वाले भाइयों को आमने सामने बैठकर राखी का त्योहार मानने दिया गया। इसके के लिए विशेष तरह की व्यवस्था की है। बहनों के लिए गुलाल, रोली, अक्षत और थाली जेल प्रशासन दे रहा है। बारिश से बचने के लिए शेड बनाया गया है। बहनों और परिजनों को अपने साथ मिठाइयां और फल लाने की अनुमति दी गई है। सुबह से ही बहनें अपने परिजनों के साथ आने लगी है। हालाकि दोपहर 1.30 बजे से मुहर्त की वजह से संख्या में उतार चढाव देखा गया। दूर दराज से आने वाले भाई बहनों के लिए शाम चार बजे तक जेल परिसर में राखी का त्योहार मानने की व्यवस्था की गई है। जिसे लेकर जेल परिसर में काफी अच्छा माहौल बन गया है।