SURAJPUR : घर में घुसकर चोरी करने के मामले में तीन आरोपी धराए

SURAJPUR : सूरजपुर। घर में घुसकर मोबाईल, महुआ व टुल्लू पंप चोरी के मामले में रामानुजनगर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

WhatsApp Group Join Now
SURAJPUR : घर में घुसकर चोरी करने के मामले में तीन आरोपी धराए
घर में घुसकर चोरी करने के मामले में तीन आरोपी धराए

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार भुवनेश्वरपुर निवासी रामशुभग ने थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। मामले में पुलिस ने अज्ञात के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। मामले की विवेचना के दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति टूल्लू पम्प बेचने के लिए सूरजपुर की ओर जा रहा है।

पुलिस ने प्राप्त सूचना के आधार पर घेराबंदी कर नारायणपुर से उस व्यक्ति को टूल्ल पंप सहित आरोपी घिरेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ पर उसने बताया कि वह अपने साथी महेश चौबे व बैजू कुर्रे के साथ मिलकर मोबाईल, महुआ व टूल्लू पंप चोरी कर आपस में बाट लिये है, जिसके बाद पुलिस ने 2 और आरोपी को दबिश देकर पकड़ा। आरोपियों के निशानदेही पर चोरी का 1 मोबाईल, 3 बोरी महुआ, टूल्लू पम्प कुल कीमत 15 हजार रुपए का बरामद कर आरोपी घिरेन्द्र सिंह पिता रामलखन 23 वर्ष, महेश चौबे उर्फ उमेश पिता सुरेन्द्र कुमार 27 वर्ष ग्राम भुवनेश्वरपुर व बैजू कुर्रे पिता रामलखन 34 वर्ष ग्राम नारायणपुर को गिरफ्तार किया है।

READ ALSO : SURGUJA NEWS : राहुल गाँधी के आपत्तिजनक बयान पर अंबिकापुर में भाजयुमो ने राहुल गाँधी का फूंका पुतला

Leave a Comment