Surajpur News : धाविका सोनिका ने राष्ट्रीय स्पर्धा में जीती गोडल्ड व रजत पदक

Surajpur News : सूरजपुर। शासकीय उमावि सूरजपुर में अध्ययनरत कक्षा 12 वीं की छात्रा व राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं धाविका सोनिका राजवाड़े पिता भूपेन्द्र राजवाड़े ने महाराष्ट्र के चन्दरपुर में आयोजित शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में अपना जौहर दिखाते हुए 3000 मीटर व 1500 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया है।

WhatsApp Group Join Now
Surajpur News : धाविका सोनिका ने राष्ट्रीय स्पर्धा में जीती गोडल्ड व रजत पदक
छात्र भुवनेश्वर ने प्राप्त किया ब्रांज मेडल

इसके साथ ही 4000 मीटर क्रॉस कंट्री दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत मेडल प्राप्त किया। इस उपलब्धि पर सोनिका राजवाड़े को एसजीएफआई की ओर से गोल्ड पदक के साथ 21-21 हजार रूपए का दो चेक एवं रजत पदक पाने पर 15000 रूपए का चेक विधायक भूलन सिंह मराबी के हाथों प्रदाय किया गया।

वहीं कैलाश कुमार पिता भूनेश्वर कुमार कक्षा 9वीं के छात्र ने राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024 फेंसिंग (तलवारबाजी) में अपना हुनर दिखाते हुए ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त करने पर उन्हें 10000 रूपए का चेक प्रदान किया गया। इस अवसर पर सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी शरदेन्दु कुमार शुक्ल एवं जिला शिक्षा कार्यालय अधिकारी एवं कार्मचारी तथा अन्य जनप्रतिनिधि सहित खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Balrampur News : किसानों को फसल बीमा योजना का दिलाएं लाभ स्वच्छता के लिए चलाएं जनजागरुकता अभियान

Leave a Comment