SURGUJA NEWS : सरगुजा डाइट के पूर्व प्राचार्य के खिलाफ हुआ FIR दर्ज , कुछ हप्ते पहले ट्रेनिंग लेने आई शिक्षिका की बेटी डूब गई थी असुरक्षित टंकी में, गैर इरादतन हत्या का अपराध हुआ दर्ज

SURGUJA NEWS : सुरगुजा जिले से खबर सामने आ रही है जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) अंबिकापुर के भूमिगत टंकी में डूबकर 4 वर्षीय बालिका की मौत के मामले में गांधीनगर पुलिस ने तत्कालीन प्राचार्य के खिलाफ धारा 304ए का अपराध दर्ज किया है। तीन माह पूर्व मृत बालिका अपनी शिक्षिका मां के साथ डाइट आई थी। शिक्षिका ट्रेनिंग कक्ष में थी। भूमिगत पानी टंकी में ढक्कन नहीं लगाया गया था एवं एक पुराने प्लाई से ढंका गया था। पुलिस ने इसे डाइट प्रबंधन की लापरवाही माना है।

WhatsApp Group Join Now
गांधीनगर पुलिस ने दर्ज किया है अपराध

जानकारी के अनुसार, 12 मार्च 2024 को डाइट में आयोजित ट्रेनिंग में शामिल होने लखनपुर ब्लाक के बेलदगी, भंडारपारा की शिक्षिका कलावती आई हुई थी। कलावती अपनी 4 वर्षीय पुत्री ध्वनि को साथ लेकर पहुंची थी, जो परिसर में खेल रही थी। कुछ देर तक ध्वनि नहीं दिखी तो उसकी खोजबीन की गई।

उसी समय खोजबीन के दौरान परिसर में असुरक्षित पानी टँकी के उपर रखा कमजोर प्लाई टूटा हुआ मिला। जब भूमिगत पानी टंकी में एक छात्र को उतारा गया तो ध्वनि अचेत अवस्था में मिली। उसे पास के हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया था।

SURGUJA NEWS : डाइट प्रबंधन की बड़ी लापरवाही

इस पुरे मामले में पुलिस को डाइट प्रबंधन की लापरवाही मिली। लोक निर्माण विभाग ने डाइट में मरम्मत के नाम पर बड़ी राशि खर्च की थी, लेकिन भूमिगत पानी टँकी का मजबूत ढक्कन नहीं लगाया। शिक्षिका ने आरोप लगते हए कहा कि संस्था प्रबंधन ने तत्काल सीसी कैमरे की जांच नहीं की। भूमिगत पानी टँकी में ढक्कन के नाम पर बेंच का टूटा व कमजोर प्लाई रख दिया गया था। असुरक्षित पानी टँकी के आसपास कोई घेरा भी नहीं था।

Read Also : CHHATTISGARH NEWS : छत्तीसगढ़ में भयंकर सड़क हादसा 2 मेडिकल स्टूडेंट्स की मौत RIMS कॉलेज के छात्र थे; 3 लोंगो की हालत गंभीर

Leave a Comment