SURGUJA NEWS : राहुल गाँधी के आपत्तिजनक बयान पर अंबिकापुर में भाजयुमो ने राहुल गाँधी का फूंका पुतला

SURGUJA NEWS : अम्बिकापुर। संसद में भाजपा को हिंसक बताने और आपत्तिजनक बयान देने के विरोध में भाजयुमो सरगुजा के जिला अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर के नेतृत्व में राहुल गांधी का पुतला दहन किया।

WhatsApp Group Join Now
SURGUJA NEWS : राहुल गाँधी के आपत्तिजनक बयान पर अंबिकापुर में भाजयुमो ने राहुल गाँधी का फूंका पुतला
राहुल गाँधी के आपत्तिजनक बयान पर अंबिकापुर में भाजयुमो ने राहुल गाँधी का फूंका पुतला
राहुल गाँधी के आपत्तिजनक बयान पर अंबिकापुर में भाजयुमो ने राहुल गाँधी का फूंका पुतला

भाजयुमो अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर ने कहा कि हिंदू समाज सर्वदा से ही विश्व कल्याण की सोच रखता है तथा संपूर्ण विश्व को अपना परिवार मानता है, लेकिन जिस प्रकार से राहुल गांधी ने समस्त हिंदू समाज तथा भारतीय जनता पार्टी को हिंसक बताते हुए अपमानित करने का प्रयास किया, उसको यह देश कभी सहन नहीं करेगा। पुतला दहन कार्यक्रम में अमोघ कश्यप, मनीष दुबे, रविकांत उरांव, जिला महामंत्री संजीव वर्मा, जिला उपाध्यक्ष विकास शुक्ला चंदन, अनीश सिंह, अकील साय मराबी, नगर अध्यक्ष निशांत सिंह सोलू, जिला मंत्री वीर सोनी आदि शामिल थे।

READ ALSO : AMBIKAPUR NEWS : जानलेवा लुचकी घाट को सीधा करने एक सप्ताह में फ्लाईओवर का ट्रायल

Leave a Comment