जशपुर में बदमाशों का आतंक : जशपुर जिले के दुलदुला थाना क्षेत्र के ग्राम बम्हनी में रविवार रात को तीन नकाबपोशों ने घर में सो रहे एक बुजुर्ग दंपति पर हमला किया। बदमाशों ने डंडों से उन पर वार किया और उनका मोबाइल छीनकर फरार हो गए। इस हमले के बाद बुजुर्ग को सीएचसी दुलदुला में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी है।
पीड़ित जेवियर ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ ग्राम बम्हनी में अपने घर में सो रहे थे। बगल के कमरे में उनका बेटा जॉर्ज भी सोया हुआ था। रात करीब 12:10 बजे, तीन नकाबपोश उनके घर पहुंचे। उन्होंने एक साथी की तबीयत खराब होने की बात कहकर मदद मांगी। इस पर जेवियर ने उनसे सुबह आने के लिए कहा। इसके बाद, एक नकाबपोश ने डंडे से जेवियर और उनकी पत्नी पर हमला कर दिया। हमले के बाद, वे भाग निकले। जेवियर की पत्नी ने बगल के कमरे में सो रहे जॉर्ज को इस घटना के बारे में बताया, तब जॉर्ज ने पाया कि बदमाश उसका मोबाइल भी चुरा ले गए हैं। पुलिस ने जेवियर की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 115(2), 296, 303(2), 333, 351(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।